अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

योगगुरु बाबा रामदेव का योग शिविर कवर्धा में, आयोजन हेतु रविवार को यूथ क्लब भवन में बैठक आयोजित

कवर्धा| धर्म नगरी कवर्धा में 7 मई 2023 से 15 मई 2023 तक भव्य रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत तथा विशाल योग शिविर का आयोजन होगाl जिसमे योगगुरु बाबा रामदेव एवं आयुर्वेद रत्न आचार्य बालकृष्ण सहित सभी समाज के प्रमुख उपस्थित रहेंगेl

कार्यक्रम के आयोजक पतांजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी ने बताया कीआचार्यद्वय के आगमन, शिविर और व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला वासियों के सुझाव और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु कल दिनांक – 26 मार्च 2023 दोपहर 12 बजे स्थानीय यूथ क्लब भवन में मीटिंग का आयोजन किया गया हैं l इसमे समस्त जिला वासी सादर आमंत्रित है|

 

Related Articles

Back to top button