कवर्धा: पंचायत सचिव संघ, काम बंद कलम बंद हड़ताल का आज पांचवा दिन
कवर्धा।1 सूत्री मांग 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीयकरण के संबंध में ब्लॉक स्तर पर काम बंद कलम बंद कर हड़ताल में बैठे हुए हैं। पंचायत सचिव के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के सभी कार्य एवं शासन की सभी योजनाएं पूरी तरह से ठप हो गया है। शासन के महत्वपूर्ण योजना को गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पूर्ण रुप से बंद हो गया है ग्राम पंचायत में स्वीकृत निर्माण कार्य भी बंद हो गए हैं तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राशन कार्ड बनाना, नाम जोड़ना ,नया पेंशन स्वीकृति, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, भूमिहीन योजना आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र पूर्णता प्रभावित हो रहा है हड़ताल स्थल पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी द्वारा शासकीय के संबंध में अपना समर्थन दिया गया हड़ताल पर रवि शुक्ला सचिव संघ जिला अध्यक्ष कबीरधाम एवं चंद्रवंशी जिला सचिव संगठन अध्यक्ष डमरू नाथ योगी ब्लॉक अध्यक्ष सीमा भास्कर सविता कुंजाम रविचंद्र मनोहर विनोद चंद्रवंशी प्रेम प्रकाश पांडे ग्राम जायसवाल तुला राम मरकाम एवं कवर्धा ब्लॉक के समस्त सचिव उपस्थित रहे।