अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़दुर्ग जिलाप्रदेशब्रेकिंग न्यूजराज्य-शहररायपुर जिलासियासत
कवर्धा : कांग्रेस का देशव्यापी अग्निवीर विरोध प्रदर्शन आज, आबकारी मंत्री एवं विधायक मोम्म्द अकबर करेंगे जिला सत्याग्रह का नेतृत्व

कवर्धा। अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन सोमवार को है। छत्तीसगढ़ में भी आज कांग्रेस राज्य के सभी 90 विधानसभाओं में सत्याग्रह करेगी। कवर्धा जिले के सभी विधानसभाओं में भी कुछ देर में सत्याग्रह शुरू होगा। वहीं रायपुर मे कांग्रेसी केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु सुंदरकांड पाठ करेंगे। इस सत्याग्रह का नेतृत्व रायपुर पश्चिम विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले में स्थित पाटन के सत्याग्रह में शामिल होंगे। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।