अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पोस्टर की आड़ में भाजपा पार्षद महापौर बनने की तैयारी में? पढ़िए पूरी खबर।

तहलका न्यूज दुर्ग// प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब शहर के स्थानीय नेताओं की नजर नगर निगम के चुनाव की ओर लग गई है, 4 साल से जो पार्षद भी मौन रहते थे और विरोध की राजनीति से दूर रहते थे वह पार्षद भी अब विज्ञापनों के जरिए शहर में नजर आने लगे हैं विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हाल था विधायक के दावेदारी के लिए कई नगर निगम के पार्षद पोस्टर बैनरों के तहत अपने आप को स्थापित करने की कोशिश करने लगे थे परंतु अप्रत्याशित रूप से गजेंद्र यादव को टिकट मिलने के बाद सभी शांत हो गए थे एक बार फिर यह कोशिश अब शुरू हो गई क्योंकि आने वाले कुछ ही महीना बाद नगर पालिका निगम के चुनाव होने वाले हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार फिर महापौर का चुनाव सीधे-सीधे आम जनता के द्वारा ही चुना जाएगा ऐसे में पार्षदों की नजर अब महापौर की कुर्सी पर भी टिकी हुई है पिछले कुछ दिनों से दुर्ग नगर निगम के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अजीत वैद विरोध की राजनीति से ज्यादा पोस्टर में नजर आने लगे हैं अब देखना यह है कि आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा से महापौर के उम्मीदवारों की संख्या कितनी हो जाएगी परंतु वर्तमान स्थिति तक अजीत वेद और देवनारायण चंद्राकर ही पोस्टर में नजर आ रहे हैं आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ सकती है वही अभी कांग्रेसी पार्षद मौन स्थिति में है और राजनीति के चढ़ते उतरते घटनाक्रम को देख रहे हैं ।

गुटीय राजनीति भी इस बार भारतीय जनता पार्टी में होगी…
भारतीय जनता पार्टी दुर्ग में 2 साल पहले तक राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का गुट ही हावी रहता था परंतु वर्तमान स्थिति में विधायक गजेंद्र यादव का गुट भी अब सक्रिय हो गया है वहीं विजय बघेल गुट के कुछ सदस्य भी महापौर की देश में आगे आ सकते हैं ऐसे में या बड़ा दिलचस्प का विषय होगा कि भारतीय जनता पार्टी में गुटीय राजनीति के तहत कौन बाजी मारता है?

Related Articles

Back to top button