कबीरधाम पुलिस द्वारा गठित ग्राम खेल समिति से लगातार जुड़ रहे वनांचल ग्राम के युवा

कवर्धा। जिले में गठित ग्राम खेल समिति से लगातार अति नक्सल प्रभावित, वनांचल एवं मैदानी क्षेत्रों के गांव ग्राम खेल समिति में जुड़ रहे हैं। आज बोडला थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित ग्राम रानीदहरा के आश्रित ग्राम नयाटोला के युवाओं ने खेल समिति में शामिल होने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ग्राम नयाटोला को खेल समिति में जोड़ा और ग्राम खेल समिति का टीशर्ट प्रदान किया गया।
कबीरधाम पुलिस के द्वारा आम जनों के आपसी संबंध को मजबूत कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा गांँव में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस ग्राम के समिति का गठन किया गया है। जिसमें लगातार ग्राम वासियों के द्वारा अपने-अपने गांँव को ग्राम से समिति से जोड़ने के लिये थानों में कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है तथा स्वयं आकर ग्राम खेल समिति में जुड़ने का प्रस्ताव रख रहे हैं और ग्राम खेल समिति से जोड़ा जा रहा है। आज ग्राम रानीदहरा के आश्रित ग्राम नयाटोला को ग्राम खेल समिति में जोड़ा गया।