छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: विभागों से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, शुरुआत से लेकर अब तक हंगामेदार रहा और अब सत्र के आखिरी समय भी कई मुद्दों को लेकर हंगामे के खड़े हुए। 14वें दिन सदन में सबसे पहले दिवंगत पूर्व विधायक श्रद्धांजलि दी जाएगी।
प्रश्नकाल के दौरान मंत्री कवासी लखमा, उमेश पटेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों से जुड़े सवाल किए जाएंगे। जिसमें मुख्य रूप से उद्योग, आबकारी, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रश्न होंगे। सीएसआर फंड और राज्य सरकार की ओर से किए गए एमओयू का मुद्दा उठेगा। साथ ही विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और शराब की बिक्री में अनियमितता पर कार्रवाई को लेकर भी सवाल किए जाएंगे।
खाद्य और पीडब्ल्यूडी विभाग का मुद्दा उठेगा। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदाम निर्माण का टेंडर अपात्र लोगों को दिए जाने की ओर खाद्य मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। वहीं सत्ता पक्ष के विधायक नारायणपुर के छोटेडोंगर में खराब सड़कों का मामला उठाकर विभागीय मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। इसके अलावा सदन में छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2023 पर चर्चा होगी।