कांग्रेस विधायको ने जीवन मिशन पर उठाया मुद्दा
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के 13वें दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाते हुए मंत्री से रायपुर जिले के लिए आवंटित राशि की जानकारी मांगी.
सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी. कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाते हुए पीएचई मंत्री रुद्र गुरु से वर्ष 2021- 22 और 2022- 23 जल जीवन मिशन के अंतर्गत रायपुर जिले के लिए आवंटित बजट राशि की जानकारी मांगी
विधायक ने सवाल किया कि कितनी राशि के वर्क आर्डर जारी किए गए. विधानसभावार जानकारी देवें. मंत्री रूद्र गुरु ने बताया कि जिलेवार बजट का आवंटन नहीं किया जाता. जिलेवार खर्च के लिए आहरण सीमा जारी की जाती है. रायपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 832400 लाख वर्ष 2022- 23 में 17539.60 लाख राशि का आहरण सीमा जारी की गई. कुल 46533.55 लाख के वर्क ऑर्डर जारी किए गए