छत्तीसगढ़ स्पेशलबस्तर जिला

कैफ के 2 जवानों की मौत, हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया गया रेफर

बस्तर जिले में नेशनल हाईवे पर पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 जवानों की मौत हो गई है। एक जवान घायल। जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है। सभी जवान कैफ के हैं। बताया जा रहा है कि, एक जवान की तबियत खराब थी। जिसका इलाज करवाने साथी बाइक से अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सावर तीनों जवान उछलकर काफी दूर जा गिरे। बाइक चला रहे कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य दो जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल जवान को जगदलपुर अस्पताल लाया गया, फिर हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किया गया।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य एक घायल मुकेश गौर की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे फोर्स के ही हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। चिकित्सकों की माने तो जवान को सिर पर गहरी चोट आई है। मृत दोनों जवानों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मृत जवान गणेश राम आंचला राजनांदगांव का रहने वाला था। जबकि, घायल जवान मुकेश गौर कांकेर जिले का निवासी है।

होली मनाकर वापस घर लौट रहे दो दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत।

छत्तीसगढ़ में 12 दिन पहले अलग-अलग सड़क हादसों में 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। सक्ती, बिलासपुर, भिलाई, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, कोरबा, कांकेर में रोड एक्सीडेंट हुए। इनमें से ज्यादातर मामलों में आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

बालोद में 12 दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। यहां आयरन ओर से भरी ट्रक ने पहले तो एक कार को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार लोगों को भी चपेट में लिया। इस हादसे में 1 शख्स घायल है। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र में हुआ था।

बलौदाबाजार जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखे गए थे डेड बॉडी। यहां 4 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक महीने पहले ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र 12 से 13 साल की थी। सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया था। वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई।

टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए, देर रात हादसे के बाद सुबह कार को देखते हुए लोग।

बालोद जिले में एक महीने पहले दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार देर रात गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खप्परवाड़ा के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ड्राइवर सहित चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मृतकों में चालक सहित एक महिला और दो पुरुष शामिल थे।

Related Articles

Back to top button