अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर, हाइवे पर चक्का जाम, जानिए कितने लोग हुए है घायल
कवर्धा. तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर 12 लोग घायल हुए घायल . घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.
यह घटना नेशनल हाईवे पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव की है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं ट्रक और बस को हटवाकर यातायात को बहाल किया.
एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने बताया कि यात्री बस पंडरिया की ओर से आ रही थी और ट्रक जगदलपुर से आ रहा था. इस दौरान दोनों गाड़ी में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं.