बारिश के चलते दो किसानो की हुई मौत , बारिश से बचने के लिए पेड़ के निचे खड़े थे तभी अचानक…
कवर्धा: भारी बारिश के चलते, आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों की मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों किसान पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी उन पर गाज गिर गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों किसानों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।
मृतक ननकू साहू नवागांव खुर्द और मृतक परमानंद ग्राम रगरा का रहने वाला था। दोनों खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इससे बचने के लिए दोनों पैलपार हरदी के पास पेड़ के नीचे बैठ हुए थे, तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और वे इसकी चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।
दोनों को इस तरह से आकाशीय बिजली की चपेट में आया हुआ देख बारिश थमने पर वहां खेत में काम कर रहे अन्य लोग पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत लोहारा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है |