छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

विधानसभा में मांगो को लेकर, चर्चा के दौरान मंत्रियो का किया घेराव और कहा…

 

रायपुर। विधानसभा में मंत्री के विभागों पर अनुदान मांगों को लेकर चर्चा के दौरान विधायक ने कहा कि पंचायत विभाग को लेकर कांग्रेस सरकार का कोई दृष्टिकोण नहीं रहा. ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने कोई योजना नहीं है. पंचायत विभाग का बजट कम किया गया है. विधानसभा में विभाग के अधिकतर प्रतिवेदन गलत है. पूरे पंचायती राज योजनाओं के बजट में गड़बड़ियां हैं. 

विधानसभा में अजय चंद्राकर ने कहा कि पैसा कानून में बिना निर्देश के सोसाइटी के अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं. पंचायत विभाग की एजेंसियों से कमीशन लेकर अन्य काम करने वालों को नियुक्त किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना राहत के लिए अलग-अलग मत से राशि प्राप्त हुई है, इन राशि कोई अनियमितता नही की गई. प्राप्त राशियों में से अलग अलग मद से विभागो को कोरोना राहत और मदद के लिए वितरित की गई है.

विधायक कंवर ने कहा कि जब कोई भी वस्तु खरीदी नही हुई तो राशि का किस मद में उपयोग हुआ. जब सामान खरीदा गया तो टैक्स पटाया जाना था, पर नहीं पटाया गया, ये राशि भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं है. मंत्री सिंहदेव ने बताया कि हमने विभाग की ओर से जानकारी दी कि रकम अलग-अलग मद में खर्च हुई है, पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी 

Related Articles

Back to top button