अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला

मूल सुविधाओ के ना मिल पाने पर जीत हेमचंद यादव ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन!

तहलका न्यूज // नगर निगम दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम व्यवस्था चरम पर है, नाली बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ आम जनता को प्राप्त नहीं हो रहा है, वार्ड क्रमांक 56 बघेरा से बाईपास जाने वाले लगभग 1 किलोमीटर का रास्ता अत्यंत जर्जर हालत में है जिसके चलते रहवासियों के साथ-साथ स्कूली बच्चे कॉलेज के छात्रों बड़ी संख्या में वहां से जाने वाले वार्ड वासियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है ब्रह्माकुमारी जैसे एक बड़ी सामाजिक संस्था स्थित है जहां आने जाने वाले महिलाओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है रास्ते में लाइट रोड की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण बड़ी बड़ी दुर्घटना हुई है इस संदर्भ में कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें रितेश कुमार शर्मा अभिलाष रामटेके हरिराम चंद्राकर गोकुल राम साहू घनश्याम सोनी पहले नसीब टोटे खेमलाल साहू सुचित्रा भावसार क्षमा यादव बलराम सोनी करण साहू बुध देव चंद्राकर प्रकाश आसमानी राजेंद्र सिंह चौहान महेश मंदार कृष्णा निर्मलकर भगवान लाल सोनवानी के साथ-साथ वार्ड के निवासी भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे यदि 15 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button