अन्य ख़बरेंअपना जिलाटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

2 करोड़ 95 लाख की लागत से 30 कार्यो का भूमिपूजन करने, 18 वार्ड पहुंचे गृहमंत्री!

तहलका न्यूज // रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में दुर्ग ग्रामीण विधायक और प्रदेश के लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लगातार दूसरे दिन भूमिपूजन में शामिल हुए, क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री लगातार 7 घंटे दौरा कर 18 वार्ड पहुंचे। उन्होंने 2 करोड़ 95 लाख 11 हजार रूपए से होने वाले विकास कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में इस बार मंत्री सभा को संबोधन करने के बजाय सीधे नागरिकों से रूबरू हुए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर नागरिकों से मुलाकात के दौरान आवश्यकताओं और समस्याओं पर चर्चा की। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ने कहा कि आपस में चर्चा कर सामूहिक रूप से विकास के लिए सूची बनाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि महत्वपूर्ण कार्य को पहले क्रम पर रखें। सूची को पार्षद के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाए। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, अनुप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, ईश्वरी साहू, परमेश्वर कुमार, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन, पार्षद जमुना ठाकुर, शीला नारखेड़े, ममता यादव, सारिका साहू, माया यादव, रमा साहू, सुनंदा चन्द्राकर, जाहीर अब्बास, अनिल कुमार, शैलेन्द्र साहू, विलास बोरकर, सीमा साहू, सरिता देवांगन, ममता सिन्हा, विनय नेताम, रेखा देवी, डोमन लाल बारले, एल्डरमेन संगीता सिंग, तरूण बंजारे, मो. निजाम, संतू दास, शिशिर साहू, अजीत कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

वर्षो से अंधेरे मार्ग पर रोशनी:–
गृहमंत्री व महापौर वार्ड 5 एचएससीएल कालोनी रूआबांधा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीपीएस स्कूल गेट क्र. 2 के सामने रूआबांधा कालेज पहुंच मार्ग पर लाइट लगाने भूमिपूजन किया। वर्षो से अंधेरे मार्ग को रोशन करने निगम ने 8.50 लाख रूपए खर्च कर रही है।

मंत्री ने कराया मुंह मीठा:—
भूमिपूजन के दौरान मंत्री ने उपस्थित नागरिकों को अपने हाथों से मुंह मीठा कराया। नागरिकों से विकास कार्यो के बारे में चर्चा की। क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने खासकर वहां पर मौजूद बच्चों को अपने हाथों से मुंह मीठा कराया।


इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन:‐
वार्ड क्र. 8 रिसाली सेक्टर में नाली निर्माण 12 लाख, वार्ड क्र. 9 डीपीएस रिसाली सेक्टर में सीमेंटीकरण 11.13 लाख, बीएसएफ कैम्पस के पास स्थित मैदान में मंच निर्माण 4 लाख, वार्ड क्र. 6 रूआबांधा सेक्टर में नाली निर्माण 14 लाख, वार्ड क्र. 5 दिल्ली पब्लिक स्कूल सेकण्ड गेट के सामने रोड से सेंट थाॅमस कालेज तक विधुतीकरण 8.50 लाख, वार्ड क्र. 22 एनएसपीसीएल टाउनशिप से मिट्टी परीक्षण गेट तक विधुतीकरण 12 लाख, वार्ड क्र. 1 तालपुरी ब्लाक बी पारिजात में नाली निर्माण 20 लाख, वार्ड 27 धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स के बाजू में पुलिया एवं नाली निर्माण 10 लाख, केदार किराना से मधुरम स्वीट्स तक नाली निर्माण 3.60 लाख, वार्ड क्र. 24 आजाद मार्केट रिसाली में नाली निर्माण 20 लाख, होरी आॅटो गैरेज महेश्वर मंदिर के पास सामुदायिक भवन में पेवर ब्लाक लगाने 6 लाख, वार्ड क्र. 26 अवधपुरी नाली निर्माण 9.27 लाख, नाली निर्माण 9.27 लाख, सरस्वती भूरी डबरी के पास सार्वजनिक शौचालय निर्माण 5 लाख, वार्ड 31 राजेन्द्र प्रसाद काॅलेज से शिवाजी चैक हिन्द नगर तालाब तक विद्युतीकरण कार्य 12 लाख, वार्ड 29 लक्ष्मी नगर नाली निर्माण 15 लाख, नाली निर्माण 10.80 लाख, वार्ड 28 वीआईपी नगर गणेश पंडाल मेें बाथरूम, भवन एवं मंच निर्माण 8 लाख, वार्ड 30 इस्पात नगर सड़क 31ध्बी में नाली निर्माण 10 लाख, एवं अन्य नाली निर्माण 10 लाख, वार्ड 15 मौहारी मरोदा युको बैंक के पास नाली निर्माण 8.90 लाख, वार्ड 14 मरोदा कैम्प आजाद पारा गणेश चैक में मंच निर्माण 3.50 लाख, वार्ड 21 सूर्या नगर में मेन नाला तक नाली निर्माण 8.45 लाख, वार्ड 20 शंकर में नाली निर्माण 11.90 लाख, वार्ड 16 बीआरपी कालोनी में नाली निर्माण 10 लाख, वार्ड क्र. 18 एचएससीएल कालोनी में नाली निर्माण 18 लाख, वार्ड 19 विजय चैक मेन रोड तक नाली निर्माण 1.50 लाख, वार्ड 34 नेवई बस्ती पश्चिम राय टेªडर्स के पीछे गली में नाली निर्माण 3.54 लाख, वार्ड 32 नेवई भाठा में नाली निर्माण 8.75 लाख, शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख!

Related Articles

Back to top button