ब्रेकिंग न्यूज // दुर्ग IAS अपर कलेक्टर ने नर्सिंग होम और रेस्टोरेंट,बार की सघन जांच!

तहलका न्यूज दुर्ग// अप्पर कलेक्टर IAS लक्ष्मण तिवारी के द्वारा आबकारी, फूड एवं पुलिस विभाग के साथ धमधा रोड स्थित गोल्डन बार एवं अंजोरा स्थित प्लेजर क्लब जांच के लिए पहुंचे।
अप्पर कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी के द्वारा आज दिन और रात सघन जांच अभियान चलाया गया, दिन में नर्सिंग होम के जांच के बाद देर रात आबकारी विभाग खाद्य विभाग एवं पुलिस बल को साथ लेकर के सबसे पहले धमधा रोड स्थित गोल्डन पब पहुंचे। इस पब में अंदर प्रवेश करते ही काउंटर में मौजूद प्रबंधक को पब संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया इसके बाद सीधे अप्पर कलेक्टर अपनी पूरी टीम के साथ पब के किचन में पहुंचे डीप फ्रीजर में एक साथ वेज एवं नॉनवेज खाद्य सामग्री रखे जाने पर पब मैनेजर को फटकार लगाई।
साथ ही उनके द्वारा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी जांचा एवं परखा गया । लगभग 1 घंटे अपनी टीम के साथ इस पब में उपस्थित रहकर जांच की। इसके बाद अप्पर कलेक्टर पूरे दलबल के साथ अंजोरा स्थित प्लेजर क्लब पहुंचे। प्लेजर क्लब में प्रवेश करते ही उनके द्वारा प्रबंधक को क्लब के संचालन से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उनके द्वारा किचन में पहुंचकर व्यवस्था को देखा गया। प्लेजर क्लब में जांच अभी भी जारी है। दोनों ही स्थानों पर अपर कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी के द्वारा शराब के स्टाक का मिलान भी किया गया जहां पर कुछ अनियमितताएं पाई गई, इस दौरान कई आबकारी विभाग के कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई इसके बाद कुछ कर्मचारियों को लक्ष्मण तिवारी ने वहां से चलता किया।