अन्य ख़बरेंअपना जिलाटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

ब्रेकिंग न्यूज दुर्ग:– ट्रेनों से गांजा तस्करी करने वाला आरोपी G.R.P. के गिरफ्त में जानिये पूरा मामला ?

जी.आर.पी. पुलिस दुर्ग को मिली बड़ी सफलता!

तहलका न्यूज दुर्ग// रेल कप्तान एस .आर .पी. रेल रायपुर महोदय के निर्देश से ट्रेनों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी की टीम सतत प्रयास कर रही है। टीम लगातार स्टेशन व प्लेटफार्म में जांच कर रही है जिसके नतीजे भी सामने आ रहे है।मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा आज दिनांक 28/02/2023 को रेल्वे स्टेशन दुर्ग के प्लेटफ़ॉर्म नं 02-03 में खड़ी ट्रेन समता एक्सप्रेस में उड़ीसा से दिल्ली गांजा सप्लाय किया जा रहा था, गांजे की कीमत लगभग ₹6,00,000 रुपये बताई जा रही है, और तीनों आरोपी दिल्ली निवासी है, तीन आरोपी हुए पुलिस की गिरफ्त में जिसमें एक महिला भी शामिल है, उड़ीसा से ला रहे थे गांजा रेलवे स्टेशन दुर्ग के प्लेटफार्म नंबर तीन में खड़ी गाड़ी से इन तीनों आरोपी को धर दबोचा गया तीन बड़े बैग में भरकर ले जा रहे थे गाजा – लगातार दूसरे दिन जीआरपी की कार्रवाई की गई है

60 किलो गांजा के साथ गांजा तस्कर हुए जीआरपी के गिरफ्त में!
आरोपियगण :–
(1) प्रवीण कुमार पिता-हरविन्द सिंह उम्र-46 वर्ष ,पता दिलशाद गार्डन दिल्ली

(2) पूजा सोनी उर्फ़ बेबी पिता संजय सोनी उम्र 35 पता जी टीवी जनता फ्लैट दिल्ली

(3) फहीम पिता मजीद उम्र 39 वर्ष पता मुस्तफाबाग गली नंबर 18/44 थाना गोकुल दिल्ली

इसके पहले ट्रेन अटेंडेंट को पकड़ा गया था जिसमे 8 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था रेलवे पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा ट्रेनों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी की टीम सतत प्रयास कर रही है। टीम लगातार स्टेशन व प्लेटफार्म में जांच कर रही है जिसके नतीजे भी सामने आ रहे है।

उपरोक्त कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान स.उ.नि. बीएन मिश्रा आर.विजय पैकरा .अजय कुर्रे लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,राजा दुबे, सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा !

Related Articles

Back to top button