अन्य ख़बरेंअपना जिलाट्रेंडिंग न्यूज़दुर्ग जिला

अवैध निर्माण व अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के लिए नया पारा चौक में 28 फरवरी से शिविर:‐

निगम क्षेत्र सभी जोन एवम वार्ड में कर सकते है आवेदन:‐

तहलका न्यूज दुर्ग// नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण हेतु आवेदन लिए जायेगे।शिविर के माध्यम से अनाधिकृत विकास व अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए आवेदन जमा किया जाएगा। इसके लिए 28 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से दोहपर 3: बजे तक नयापारा चौक, नयापारा में लगाया जाएगा। इसके अलावा 1 मार्च को न्यू बस स्टैंड के पास,2 मार्च को गया बाई स्कूल, गयानगर में। जोन वार्ड शिविर सूची इस प्रकार है 6 मार्च को संतोषी मंदिर चौक, शीतलानगर में किया जाएगा। 14 मार्च गुजराती धर्मशाला के सामने तकियापारा, 16 मार्च दुर्गा चौक,शंकर नगर में 21 मार्च राजपूत समाज भवन के पास, शंकर नगर में,23 मार्च आर्यनगर चौक, 27 मार्च पायल मेडिकल के पास, सिकोला, 29 मार्च सिकोला पानी टंकी के नीचे, सिकोला,3 मार्च दुर्गा मंदिर के पास ब्राम्हण पारा,10 मार्च शिवपारा चौक, शिवपारा में,15 मार्च रिवर व्यू चौक, गंजपारा में 17 मार्च खंडेलवाल कालोनी मार्ग वार्ड 36 में, 22 मार्च दाउ तालाब पार चौक, बैजनाथ पारा में 24 मार्च लक्ष्मी बाई चौक, केलाबाड़ी में 28 मार्च कसारीडीह चौक,31 मार्च स्टेडियम चौक,4 अप्रेल शक्ति नगर तालाब के पास, शक्ति नगर, 6 अप्रेल आदित्य नगर चौक,11 अप्रेल कालीबाड़ी चौक में,13 अप्रेल बाल उद्यान के पास, दीपकनगर में, 19 अप्रेल अग्रसेन चौक, 24 अप्रेल पचरीपारा तालाब पार, पचरीपारा में,5 अप्रेल आनंद नगर, सिविल लाईन में,10 अप्रेल द्धिवेदी काम्पलेक्स के पास, विद्युतनगर, 12 अप्रेल बोरसी चौक,18 अप्रैल जेमिनी हॉस्पिटल के सामने,पोटियाकला,20 अप्रैल बोरसी तालाब पार आगे चौक के अलावा 25 अप्रैल को ग्रीन सिटी के सामने, पुलगांव में वार्ड वार शिविर का आयोजन किया जाएगा।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने इस कार्य को सर्वाच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले यह सु सुनिश्रित किया जाये।अवैध निर्माण नियमितीकरण के लिए वार्ड स्तर पर कैम्प लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button