प्रदेश

क्रिकेट टूर्नामेंट ने कई गांव को एक सूत्र में बांधा: अजय सुखदेवे

हट्टा में विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता परसवाड़ा क्षेत्र के चारों मंडल परसवाड़ा, हट्टा, लामता, धापेवाड़ा में आयोजित हो रहा है जिसमे प्रथम विजेता टीम को 51000 रुपए, उपविजेता टीम को 25000 रुपए एवं अन्य आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।

जहां क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्ज्वल श्रीवास्तव, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी शशि कुमार तेवर, भाजपा युवा मोर्चा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सुहागपुरे ने बताया कि विधायक कप 12 फरवरी से मध्य प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामकिशोर नानो कावरे के हाथों शुभारंभ किया गया, अंतिम मैच 24 फरवरी को हट्टा में फाइनल मैच खेला जाएगा अभी तक परसवाड़ा क्षेत्र के लगभग 140 अलग-अलग गांव की टीमों ने हिस्सा लिया है। आज का मैच जागपुर और खैरगाँव के बीच खेला गया, जागपुर ने टास जीतकर 91 रन बनाए वही पीछा करते हुए खैरगाव टिम ने 66 बनाए जिसमें जागपुर 25 रनो से विज्यी हुई।

परसवाड़ा क्षेत्र के हट्टा मंडल में सेमीफाइनल मैच में अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे ने कहा कि क्रिकेट एक माइंड गेम भी है। इसलिए क्रिकेट खेलने से सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेलो से सामाजिक जुड़ाव बड़ता है क्रिकेट एक लोकप्रियता और रोमांचिक खेलों में से एक है। इस मैदान में क्रिकेट के टूर्नामेंटों में हज़ारों की भीड़ दिखाई दे रही है। इस सफल टूर्नामेंट ने परसवाड़ा के कई गाँवों को एक सूत्र में बाँध दिया।

मैच के दौरान भाजपा हट्टा मंडल अध्यक्ष नितेश सोनकर, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश बिसेन, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल संयोजक राजू बर्रे, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद चौधरी, महेश बाहेश्वर, मनोज बोरकर, महेंद्र माहुले,शेखर कूथे, रोहित नेवारे, वरिष्ठ जन, समाजसेवी एवं तमाम क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button