शराब के नशे में तीन दोस्त ने मिलकर, एक युवक की हत्या कर दी – देखे खबर भिलाई!
तहलका न्यूज दुर्ग// सिटी कोतवाली क्षेत्र भिलाई में फिर हुई खूनी वारदात,, पहले दोस्तों ने बैठा कर शराब पिलाई,,, फिर नशे की हालत में किया चाकू से कई वार,,, युवक की मौके पर मौत,, घटना sector-10 पंथी चौकी की,, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया उनसे पूछताछ जारी,,,
नाम मृतक – धरम राज सोनानी पिता बिगनु सोनानी उम्र 24 साल निवासी गांधी चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई
दिनांक घटना समय – 22.02.2023 के रात्रि करीबन 01.25 बजे
घटनास्थल – पंथी चौंक रुआबांधा भिलाई
नाम आरोपीगण: – 1. बाली जाल पिता स्व. पुरन जाल उम्र 20 साल निवासी सेक्टर 09 सड़क 32 बीकेडी 28 भिलाई
2. सुमीत जाल पिता सुरज जाल उम्र 20 साल निवासी एमआईजी. 1/219 हुडको भिलाई
3 शंकर पिता भिखारी ताण्डी उम्र 23 साल निवासी सेक्टर 09 सडक 32 बीकेडी 17 भिलाई
विवरण – रात्रि मे मृतक एवं आरोपीगण एक साथ शराब पी रहे थे कि, अचानक झगड़ा विवाद होने से आरोपीगण अपने पास रखे धारदार हथियार से मृतक के शरीर मे वार कर दिया जिससे मृतक की मृत्यु हो गयी है!