मिसेज यूनिवर्स बेस्ट परफारमेंस एव मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल पेसिफिक एशिया 2022–23 में आयोजित 110 देशों के बीच मिसेज प्रेरणा धाबर्डे ने दो खिताब की जीत हासिल की!

धनेन्द्र नामदेव// तहलका न्यूज दुर्ग // दुर्ग–भिलाई छत्तीसगढ़ की बेटी बुल्गररिया यूरोप में आयोजित 45 वा मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता 2022–23 मे मिसेज प्रेरणा धाबर्डे ने एशिया में आयोजित मिसेज यूनिवर्स बेस्ट परफारमेंस एव मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल पेसिफिक एशिया 2022–23 में आयोजित एशिया स्तर की प्रतियोगिता में मिसेज प्रेरणा धाबर्डे पूरी दुनिया के 110 देशों के बीच में मिसेज यूनिवर्स बेस्ट परफारमेंस एव मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल पेसिफिक एशिया खिताब की शानदार जीत हासिल की, मिसेज प्रेरणा धाबर्डे ने अपनी इस अंतरराष्ट्रीय पहचान का उपयोग करके समाज के सामने रखना चाहती है, इसी के साथ अपनी इस शानदार जीत को वह अपने देश की महिलाओं को समर्पित करते हुए कहती है कि मैं इस किताब जीत हासिल के जरिए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जागरूकता लाना चाहती हूं, अपने नाम कर भिलाई को गौरवान्वित किया, आपको बता दे की मिसेज प्रेरणा धाबर्डे ने दो खिताब जीतने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पहुंची जहाँ पर समाज के सैकड़ों लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया, भिलाई पहुंचकर , बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, खिताब जीतकर भिलाई वापसी अपने निवास पहुंचकर जीत का जसन भी मनाया गया!