प्रदेशराजनांदगांव जिला

हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा
जिला मुख्यालय मोहला के ग्राम पानाबरस से प्रारंभ हुआ…


छत्तीसगढ़ प्रान्त में हिन्दू स्वाभिमान जाग रण के परम पवित्र उद्देश्य को लेकर सन्तो की पदयात्रा छत्तीसगढ़ में विराजित माता की शक्तिपीठ के नाम से प्रारम्भ किया गया। मा बम्लेश्वरी पदयात्रा महंत सर्वेश्वर दास एवम वीरेन्द्र सिंह के अगुवाई में स्थानीय साधु संतों की टोली के साथ पानाबरस के नदी किनारे स्थित महादेव मंदिर परिषर से महाशिवरात्रि के अवसर में आयोजित पूजा में शामिल होने के बाद प्रारम्भ हुई । पदयात्रा में स्थानीय सन्तो में सर्व सन्त भुजबल तारम,सन्त मंगियाराम खड़हा, सन्त अमरसिंह तारम,सन्त जसवंत शाह, सन्त सरजू राम ,सन्त प्रभुराम,सन्त रूपसिंह, जी शामिल रहे।पदयात्रा टोली का भव्य स्वागत राजिम शाह जी के नेतृत्व में ग्राम जबकसा में किया गया जहाँ पर महन्त सर्वेश्वर दास जी ने ग्रामीणों को यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दिए एवम ग्रामीणों को हिन्दू धर्म ग्रन्थ रामायण भेंट किये। बंशी विश्वकर्मा के नेतृत्व में धोबेदण्ड में स्वागत किया गया। यात्रा टोली के मोहला पहुचते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, दुर्गावाहिनी के द्वारा भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के जयघोष के साथ यात्रा अगुवाई किया गया। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से राजेश ताम्रकार ,उमेन्द्र देवांगन ,अनुज तुलावी ,सरजू राणा , विश्व हिंदू परिषद से नन्दू राम साहू ,अरुण गुप्ता , टेकराम भण्डारी , अभिमन्यु भट्ट ,सुनील सोनी ,विक्रांत निकोसे , जिज्ञासु मंडावी लोकेश यादव ,प्रवीण सिंह ,गुरुदयाल साहू एवम भारतीय जनता पार्टी से संजीव शाह ,ओमप्रकाश चांडक ,शिवप्रकाश शर्मा ,खोरबाहरा यादव ,नम्रता सिंह , धरमु भुआर्य उपस्थित रहे ।

प्रथम दिवस यात्रा में प्रभारी अवधेश दुबे का मार्गदर्शन मिलता रहा। यात्रा के उद्देश्य को बताते हुए महंत कहा कि हमे अपने पुरखों के स्थापित सनातन परंपरा को जन जन तक पहुंचाना है। पुण्य भूमि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है। रघुकुल द्वारा स्थापित परम्परा प्रातः वंदनीय माता धरती,गुरु ,एवम मातापिता का चरण वंदन करना जैसे परम्परा को अनवरत बनाये रखना एवम प्रत्येक मंगलवार अपने घर के पास के मंदिर में शाम सात बजे हनुमान जी के चालीसा का वचन करने का आव्हान किये।प्रथम दिवस में मोहला मानपुर पुलिस के द्वारा जो सुरक्षा दिया गया बेहद सराहनीय रहा मित्रवत व्यवहार करते हुए साथ चलते रहे।टेकराम भण्डारी
अध्यक्षविश्व हिंदू परिषदजिला मोहला मानपुर चौकी का संत यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button