बलौदाबाजार ज़िला

प्रदेश कांग्रेस सरकार के संरक्षण में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग – मोती राम चंद्रवंशी पूर्व विधायक

बलौदा बाजार के जिला भाजपा प्रभारी के नेतृत्व में चक्का जाम कर भाजपा ने जताया विरोध

बलौदाबाजार। बस्तर के वनवासी अंचल में भय और आतंक की विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे चार भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की विगत 15 दिनों में नक्सलियों द्वारा हत्या की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार मानते हुए शुक्रवार को प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया, इसी तारतम्य में बलोदा बाजार जिला संगठन प्रभारी मोती राम चंद्रवंशी प्रभारी के नेतृत्व में पलारी शहर विधानसभा स्तरीय चक्काजाम हाईवे पर दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक हुआ। इस दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं की विशेष रूप से उपस्थित रही।

चक्का जाम के दौरान कार्यकर्ताओं और आमजनों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा प्रभारी ने कहा कि बस्तर में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत प्रदेश कांग्रेस सरकार के संरक्षण में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग नक्सलियों द्वारा की जा रही है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेसराज में नक्सलवादियों को संरक्षण दिए जाने के चलते नक्सली घटनाएं चरमसीमा पर पहुंच गई है। भूपेश सरकार द्वारा भाजपा के मजबूत होते जनाधार से बौखला कर नक्सलियों को भाजपा नेताओं की हत्या की सुपारी दी जा रही है लेकिन प्रदेश कांग्रेस सरकार और नक्सलियों की सांठगांठ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसले कमजोर नहीं कर सकते। बीजेपी और उसके कार्यकर्ता पूरी ताकत और दृढ़ता के साथ भूपेश सरकार की हर जनविरोधी नीति का खुलकर विरोध करेंगे और भूपेश बघेल की नक्सलवादी संरक्षण की नीतियों के आगे नहीं झुकेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने मनोबल और सामर्थ्य से नक्सलवादियों और भूपेश सरकार से जमकर संघर्ष करेंगे और प्रदेश से नक्सल संरक्षण देने वाली भूपेश सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे।

श्री चंद्रवंशी ने कहा कि चक्का जाम का उद्देश्य जनता को परेशान करना नहीं बल्कि अपना विरोध प्रदर्शन करके जनता के बीच यह संदेश देना है कि भूपेश सरकार की नक्सलवाद समर्थक नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और नक्सलवादी धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं जो कि पूरे छत्तीसगढ़ की शांति और कानून व्यवस्था के लिए बेहद चिंताजनक बात है।

Related Articles

Back to top button