मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा : अभनपुर को पालिका का दर्जा खोरपा में खुलेगा अंग्रेजी स्कूल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के तामासिवनी और खोरपा गांव पहुंचे। इन दोनों ही गांवों में लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन से अधिक घोषणाएं की। इसमें अभनपुर को नगरपालिका का दर्जा देने के साथ ही खोरपा गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम का स्कूल खोलने की भी घोषणा की। भेंट मुलाकात के तहत सबसे पहले सीएम भूपेश तामासिवनी गांव पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा, तामासिवनी, पारागांव, चंपारण, कुरू और डोमा में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नया भवन बनवाया जाएगा। साथ ही मिलाई में जिला सहकारी बैंक की शाखा, घोरमट्टी और तर्रा में पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा की क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर, छटेरा (आरंग) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की।
इसके बाद सीएम बघेल खोरपा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने अभनपुर के 30 बिस्तर अस्पताल की क्षमता 50 बिस्तर करने, शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल छछानपैरी का नामकरण स्व. आशाराम डहरिया के नाम, खोरपा में आई टी आई निर्माण समेत कई अन्य घोषणाएं की।