छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

पीएससी प्रिलिम्स:आर्ट्स-कॉमर्स वालों को भारी पड़ा सी सेट 100 में 68 सवाल मैथ्स और रीजनिंग से

राज्य सेवा परीक्षा-2022 की प्रारंभिक परीक्षा आर्ट्स और काॅमर्स बैकग्राउंड के परीक्षार्थियों के लिए कठिन रही। रविवार को हुई पीएससी प्रीलिम्स में सी-सेट के पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे गए। इसमें से 68 सवाल केवल मैथ्स व रीजनिंग के थे। सी-सेट क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर पाने होंगे। सी-सेट के नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते हैं, लेकिन इसे हर हाल में क्वालिफाई करना जरूरी है। इसके बिना सामान्य अध्ययन का पेपर चेक नहीं होगा। इसलिए आर्ट्स व कामर्स के परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा भारी पड़ गई।

राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 210 पदों के लिए राज्य के 28 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1.82 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे। लेकिन परीक्षा देने पूरे नहीं पहुंचे। रायपुर में 28 हजार परीक्षार्थियों के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर हुआ। दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट (सी-सेट) का पेपर हुआ। दाेनाें पेपर 200-200 नंबर के थे। इसमें 100-100 सवाल पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के लिए दाे अंक तय थे।

सामान्य अध्ययन का पर्चा कठिन, हर तरह के सवाल पूछे
सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से हर तरह के सवाल पूछे गए। सामान्य अध्ययन का पेपर भी इस बार थोड़ा कठिन रहा। इसमें इतिहास, छत्तीसगढ़ से संबंधित जानकारी, संविधान, विज्ञान समेत अन्य प्रश्न पूछे गए। दैनिक भास्कर ने परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सामान्य अध्ययन का पेपर थोड़ा कठिन था। लेकिन इस बार सी-सेट का पेपर ज्यादा टफ था।

इसमें 70 प्रतिशत सवाल मैथ्स व रीजनिंग से पूछे गए। यह ऐसे सवाल थे जिन्हें हल करने में काफी परेशानी हुई। इसलिए अभी कहना मुश्किल है कि प्रीलिम्स क्वालिफाई करेंगे या नहीं। परीक्षा में मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात के साथ ही राज्य में आए बड़ी हस्तियों से संबंधित सवाल भी पूछे गए।

एक्सपर्ट व्यू – 42 से 45 जवाब सही तो मेंस की संभावना

पीएससी कोचिंग एक्सपर्ट अंकित अग्रवाल ने बताया कि इस बार प्रीलिम्स के पेपर में कठिन सवाल पूछे गए। इसलिए पिछले साल की परीक्षाओं की तुलना में कट ऑफ कम रहेगा। सामान्य अध्ययन में 100 प्रश्न पूछे गए। इसमें जिन परीक्षार्थियों के 42 से 45 प्रश्नों के जवाब सही हैं, वे मेंस के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।

विषय विशेषज्ञ राजेश बोडे और आकाश सिंह के अनुसार पीएससी परीक्षा का पैटर्न नेशनल एग्जाम जैसे यूपीएससी की तरह हो रहा है। परीक्षा में पूछे गए सवालों का लेवल भी हाई है। इससे राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को भी फायदा होगा। इस साल जनरल नॉलेज का पेपर अच्छा और सी सेट का पर्चा कठिन था।

Related Articles

Back to top button