आत्मिक ज्ञान बढ़ता है ईश्वर की भक्ति से: अजय सुखदेवे
ग्राम भेंडरा में संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित
खैरलांजी। खैरलांजी तहसील के मां वैनगंगा की पावनधरा ग्राम भेड़ारा में 2 फरवरी से गायत्री शक्तिपीठ खैरलांजी के तत्वाधान में महाकाल संगठन भेंडारा द्वारा युगदृष्टा, युगऋषि, वेदमुनि, तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सूक्ष्म संरक्षण में प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां कथा में पहुंचे अतिथि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे ने श्रद्धालुओ के साथ बैठकर कथा का रसपान किया।
वहीं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे ने कहा कि आत्मिक ज्ञान बढ़ता है ईश्वर की भक्ति से पुराण कथा का आयोजन करने तथा सुनने के अनेक लाभ हैं। कथा आयोजित कराने तथा सुनने वाले व्यक्तियों-परिवारों के पितरों को शांति और मुक्ति मिलती है। इसे सुनने के क्रम में आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति करते हुए आप सांसारिक दुखों से निकल पाते हैं। मनोकामना पूर्ति होती है। उन्होंने आगे आयोजक समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर अक्षय पूर्ण के भागीदारी बने। जिसमें साथ ही चरनलाल शेंडे,संदीप भोरजार की उपस्थिती रही।