ऐतिहासिक और हर वर्ग के लिए संतुलित हैं बजट -विद्या श्रीवास

कवर्धा । भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विद्या श्रीवास ने कहा हैं कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट शानदार व जानदार है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में गरीब व मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। केंद्र सरकार ने गरीब खाद्यान्न योजना को एक साल बढ़ाकर इस वर्ग के 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया है। वहीं, सात लाख रूपये की आय पर टैक्स न लगाकर मध्यम वर्ग को राहत दी है
देश स्टार्टअप के माध्यम से गुणात्मक रूप से प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो बजट पेश किया गया है उसमें सभी वर्गो के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। किसानों के लिए 20 लाख करोड़ का प्रविधान किया गया है। वहीं रेलवे के कायाकल्प के लिए पहली बार 2.40 लाख करोड़ का प्रविधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बजट में 66 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह बजट देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है।