अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलट्रेंडिंग न्यूज़दुर्ग जिला

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा वाचक आरंभ!

तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग शहर में पहली बार देश की प्रसिद्ध कथा वाचक परमपूजनीय देवी चित्रलेखा के श्रीमुख से दिनाँक 2 से 8 फरवरी 2023, तक पुरानी गंजमडी, गंजपारा, दुर्ग में श्रीमद्भागवत कथा की जावेगी,
कथा के प्रथम दिवस कल दिनाँक 2 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ होगा, कलश यात्रा प्रातः 9 बजे सीताराम मंदिर, गाँधी चौक से प्रारंभ होकर, शनिचरी बाजार, सत्तीचौरा, जीई रोड होते हुवे, कथा स्थल पुरानी गंजमडी पहुँचेगी।
देश विदेश में श्रीमद्भागवत कथा करने वाली प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा का दुर्ग में यह पहला आयोजन है, जिसे लेकर आयोजकों द्वारा कार्यक्रम की भव्य तैयारी की जा रही है, कथा स्थल पुरानी गंजमडी में वाटर प्रूफ विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया, साथ ही साथ उचित लाइट, बिजली, पानी की व्यवस्था की जा रही है..
कथा में लगभव 10 हजार धर्मप्रेमियों के बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है, जिसमें जो लोग नीचे नही बैठ सकते उनके लिए कुर्सी की व्यवस्था भी की गई है,
कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश उठाया जावेगा, साथ ही साथ के साथ साथ बाजा, धुमाल, डीजे, बग्गी, साथ साथ होंगे कलश यात्रा सीताराम मंदिर से प्रारंभ होकर सत्तीचौरा दूर्गा मंदिर से कथा स्थल पुरानी गंजमडी जावेगी, जिसकी तैयारी शहर की सामाजिक एवं धार्मिक महिलाओं द्वारा की जा रही है, ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को कलश यात्रा से जोड़ा जा रहा है,
कथा दिनाँक 2 से 8 फरवरी तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक होगी.
यह आयोजन सुरेश अग्रवाल श्याम राइस मिल परिवार, दुर्ग, गिरधारी शर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है,आयोजक परिवार के प्रतीक अग्रवाल, आर. एन तिवारी, सुयश तिवारी तैयारी में जुटे है,

Related Articles

Back to top button