कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

बजट किसान, गरीब-युवाओं को समर्पित हैं आत्मनिर्भर भारत – सुनील दोशी

कबीरधाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील दोशी ने केंद्रीय बजट जो 2023 का वित्त मंत्री ने लोकसभा जो पेश किया हुआ वह हर वर्ग के लिए बेहद ही फायदेमंद है इस बार का भी बजट मध्यम वर्ग को ख्याल में रखते हुए इनकम टेक्स की आयकर सीमा मे छुट को बढ़ाकर पाँच लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपये किए हैं और कृषि, बागवानी, महिला वर्ग एवं युवाओ का भी ध्यान रखा गया है और वरिष्ठ नागरिको का भी ख्याल रखा गया है गरीब खाद्यान योजना को एक साल और बढ़ाकर 80 करोड़ लोगो को फायदा पहुचाया है यह प्रधान मंत्री मोदी की दुरदर्शिता सोच है कि पुरे विश्व की नजर भारत पर रहती है और हर क्षेत्र इनकी सोच हमेशा भारत को कामयाबी की ओर ले जा रही है और किसी भी देश की स्थिति उसके बजट पर रहता .है जो कि पूरे विश्व में भारत का बजट काबिले तारीफ रहती है इस ऐतहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Related Articles

Back to top button