संकुल स्तरीय भालुचूवा हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों से बच्चों मन मोहा
कवर्धा । संकुल केंद्र भालुचूवा का वार्षिकोत्सव 31 जनवरी 2023 को बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे संकुल स्तरीय भालूचुवा का वार्षिकोत्सव में मुख्यअतिथि कामदत्त गेंड्रे सरपंच प्रतिनिधि भालुचुवा,हंसाराम अध्यक्ष हाई स्कूल,गिरवर मोहले अध्यक्ष मिडिल स्कूल,देवप्रसाद लहरे अध्यक्ष प्राईमरी स्कूल,हीरो दास जांगड़े और विशिष्ट आतिथ्य के रूप मे श्रीमती मंजू कुर्रे प्राचार्य,हाई स्कूल,एस.पी.गुप्ता प्रधानपाठक,ब्यासनारायण वर्मा प्रधानपाठक के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संकुल केंद्र के सभी हाई स्कूल,पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,और अपनी कला और योग्यता का प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मुख्यअतिथि कामदत्त गेंड्रे सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा मानव का आभूषण है । यह मनुष्य को जीवन जीेने की कला सिखाती है व उनके स्वार्गीण विकास की धूरी है । उन्होंने शिक्षकों से बालको में पढा़ई के साथ साथ भारतीय संस्कृति,देश प्रेम व सेवा भावना की भी शिक्षा देने का आग्रह किया।
श्रीमती मंजू कुर्रे प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. मुझको लगता है कि इन सब गुणों में स्कुलीय शिक्षा अव्वल दर्जे का होना चाहिये .जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि सभी शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं ।
अतिथियों द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की सराहना की गई और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सरपंच ग्राम पंचायत भालुचुवा एवं ग्रामवासियों के साथ ही संकुल के शिक्षक/शिक्षिका श्रीमती पूनम तिवारी,साधराम बंजारे,श्रीमती तरुणा नामदेव,श्रीमती नूतन यादव,श्रीमती भूमिका देशमुख,श्रीमती बबिता सिंह,श्रीमती नीतू पोरते,कु.लक्ष्मी पाण्डेय,कामेश मसिया,श्रीमती नसीमा,परसराम,चैनदास मानिकपूरी, हेमराय कोसले, श्रीमती तपेश्वरी, श्री रामावतार डहरिया, श्रीमती मधुलता यादव, श्री उदय राजपूत, श्रीमती जानकी भारती, दयाराम,कु.तिजिया तथा भूषण एवं इनकी टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया।