ब्रेकिंग न्यूज़ : कबीरधाम : खाकी का रौब दिखाकर पुलिस कर रही अवैध वसूली,देखिए वीडियो…
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस पर लगाम कसने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को भले ही कड़े निर्देश क्यों ना दे रहे हो लेकिन पुलिस है कि अपने रवैया में बदलाव लाने को तैयार नहीं और खाकी का रौब दिखाकर आए दिन अवैध वसूली करने से नहीं चूकते। कबीरधाम जिले के बोडला थाना क्षेत्र में 112 की पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठकर कुछ आरक्षक पुलिस शराब के नशा कर उगाही कर रहे है। अवैध धन उगाही की एक मामले ने पोल खोल दी है, खुलेआम अवैध वसूली का ऐसा ही मामला अमूमन जिले के सभी प्रमुख सड़को में रोजाना देखने को मिल जायेगा, जहां पुलिस खुलेआम ट्रकों व अन्य गाड़ियों से अवैध वसूली करवा कर रोजाना लाखों रुपए डकारने में लगी हैं और एक बड़े हादसे को न्योता देने का काम कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला कबीरधाम जिले के थाना बोडला क्षेत्र के गांव के पास नेशनल हाइवे का है जहां शुक्रवार की रात 10 बजे बीच सड़क में ट्रकों और अन्य राज्यों के वाहनों को रोक कर 112 की पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मी कागजात चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इस रोड से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रकों व अन्य गाड़ियों को रोकने की बजाय उनसे 500 और 1000 रुपए की अवैध वसूली कर ट्रको व अन्य गाड़ियों को रोड पर निकलने की इंट्री ले रही हैं।
हादसे की संभावना के साथ तस्कर भी उठा रहा हैं फायदा
पुलिस ने अपनी धन उगाही के चलते एक बार यह भी ना सोचा की अगर रात के अँधेरे में सड़क पर खड़े गाड़ियों से किसी गाड़ी का टक्कर हो जाए तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है नियम और हादसे की अनदेखी कर पुलिस अवैध धन उगाही करवाने में लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस के इस अवैध वसूली का फायदा , शराब और गांजा तस्कर भी उठा रहे है।
अवैध वसूली को लेकर ड्राइवरों का क्या है कहना
अवैध वसूली को लेकर ड्राइवरों से बात की गई तो ड्राइवर पुलिस के खौफ के चलते कैमरे के सामने पुलिस के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हुए, किसी तरह ड्राइवरों की बातचीत को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया और ड्राइवरों ने पुलिस के द्वारा की जा रही अवैध धन उगाही की पुष्टि कर दी और कई ड्राइवरों ने बताया कि इन रुपयों के एवज में हमको रोड पर आरटीओ के द्वारा की जाने वाली वाहन चेकिंग की लोकेशन भी पुलिस के द्वारा मिल जाती है और इस रोड पर ओवरलोड गाड़ियों की नो एंट्री होने के बावजूद भी गुजरने के लिए पुलिस के नाम का हम लोगों से पाच सौ और एक हजार रुपया लिया जाता है। ड्राइवर ने बताया कि हम 5 क्रूजर गाड़ियों के ड्राइवर से 112 की गाड़ी में बैठे पुलिस ने 500 से 1000 हजार रुपये की मांग की और बोले कि, नही दोगे तो कार्यवाही होगी।
बोड़ला थाना प्रभारी ने क्या कहा — अवैध वसूली मामले कि जानकारी पुलिस अधीक्षक ने फोन पर जानकारी दी, और बताया कि 112 के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जिसकी जांच करनी है।
जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार इन गाड़ियों से वसूली की जा रही है फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।
खुलेआम अवैध धन वसूली की खुली पोल
बहरहाल पूरे मामले ने पुलिस की कार्यशैली और अवैध धन वसूली की पोल खोल दी खुलेआम पुलिस की मिलीभगत से चल रही अवैध वसूली पर भी क्षेत्र के थाना प्रभारी यह मानने को तैयार नहीं कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की वसूली हो रही है और बड़े साफ ढंग से झूठ बोल दिया की मेरे क्षेत्र में वसूली होती ही नहीं , जबकि इस वसूली में दो पुलिसकर्मी बिना वर्दी के मौके पर मौजूद थे, जैसे ही मीडिया ने मौके पर कवरेज करना शुरू किया वैसे ही दोनों सिपाही मौके से भाग गए। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की खाकी का रौब दिखाकर पुलिस अपने रवैये में बदलाव लाने को तैयार नहीं और सरकार के मंसूबों को पलीता लगाने का काम करने में लगी है और मानक और नियमों को ताक पर रखकर सिर्फ और सिर्फ लाखों रुपए कमाने में लगी है अब देखना यह है कि प्रदेश और जिले के आला अधिकारी इन पुलिसकर्मियों पर क्या कार्यवाही करते नजर आते हैं ?
कुछ वीडियो बाद में दिखाया जाएगा ,क्योकि अब मामले पर क्या कार्यवाही होता है देखना है …