अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज
ब्रेकिंग न्यूज़: कवर्धा बोड़ला : सड़क हादसा में आरक्षक की दर्दनाक मौत..देखिए वीडियो…
कवर्धा, बोड़ला । बोड़ला थाना और पांडातराई थाना के ठीक बीच की वाहन चालक की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोग देखने पहुंचे ।मामला मिलेश यादव उम्र 37 निवासी बोड़ला ड्यूटी के लिए कल दिनांक 29 जनवरी को 9 बजे रात्रि पांडातराई थानां के लिए रवाना हुए थे। गंडई खुर्द खार के नहर के पास की घटना ।CG09JK 5520 होंडा यूनिकान गाड़ी में जाते वक्त हुआ हादसा ,जिसमे गाड़ी चालक मिलेश यादव की मौके पर मौत हो गई जिसकी जानकारी सुबह 9 बजे मिली और घटना स्थल पर पुलिस पहुंची,आगे की विवेचना पुलिस कर रही है
घटना स्थल देखने के बाद
गंडई खार नगर के पास गाड़ी अनबैलेंस होकर नगर में जा गिरी जिसके वजह से शरीर में कई जगह जैसे सिर ,छाती में ज्यादा चोट आई, जिसके कारण मौत हुई,आगे जांच शुरू बोड़ला थाना पुलिस कर रही हैं,पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराने मरचुरी भेजा गया है।