Uncategorizedअपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंस्वास्थ्य

कवर्धा: झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध दुकानदारी जिले में संचालित “गोरखधंधा”करा रहे गर्भपात” स्वास्थ्य विभाग की जानकारी पर, गरीबो की जान खतरे में

झोलाछाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

फर्जी डॉक्टर के चलते गरीबो की जान खतरे में

कवर्धा जिले के चारो विकास खण्ड में लम्बे समय से बेखौफ होकर चल रही फर्जी डिग्री वाले डॉक्टरों की दुकानदारी…कार्यवाही क्यो नही हो रही ?

बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण भी करते हैं डॉक्टर
झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा बिना पंजीयन के एलोपैथी चिकित्सा व्यवसाय ही नहीं किया जा रहा है। बल्कि बिना ड्रग लाइसेंस के दवाओं का भंडारण व विक्रय भी अवैध रूप से किया जा रहा है। दुकानों के भीतर कार्टून में दवाओं का अवैध तरीके से भंडारण रहता है। जिला के अंतर्गत सालों से अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे लोगों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

कवर्धा। जिला कबीरधाम के अंतर्गत विकास खंड कवर्धा के ग्राम रबेली में डॉ० गोपाल राय बंगाली के द्वारा अवैध रूप से बिना डिग्री के अवैध रूप से क्लिनिक संचालित किया जा रहा है। कथित डॉक्टर के द्वारा बवासिर भगंदर जैसे रोगों का ईलाज के साथ-साथ अवैध रूप से गर्भपात कराया जाता है।

भोले भाले ग्रामीणों को झांसा देकर उल्टा सीधा ईलाज किया जाता है, तथा मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। मरीजों के ईलाज के बहाने उन पर तरह तरह के प्रयोग किया जाता है, जिससे मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने के बजाय उल्टा गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं आर्थिक क्षति उठाते आ रहे है। कथित डॉक्टर के खिलाफ शैलेन्द्र कुमार निवासी बटुवा कछार ने आरोप लगाया है कि ईलाज से मरीज का मृत्यु भी हुई है।

कथित झोला छाप डॉक्टर के विरूद्ध पूर्व में भी अनेको शिकायत हो चुका है, किन्तु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने से इनका हौसला दिनों दिन बढ़ते जा रहा है, जिससे मरीजों का जान जोखिम में पड़ते जा रहा है।

शासन के उदासीनता के कारण झोलाछाप डॉक्टर की संख्या बढ़ते ही जा रही है जिसके चलते लोगो की जान खतरे में है क्यो।इसकी जवाबदेही किसकी हैं? छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा अनेको योजना भी चलाया जा रहा है और फर्जी डिग्री के डॉ पर कार्यवाही करने की बात कही गई है तो फिर खुलेआम घूम रहे झोलाछाप डॉ क्यो। मतलब स्वास्थ्य विभाग के जानकरी पर चल रही गोरखधंधा,तो क्यो होगी कार्यवाही ।

छ.ग. शासन द्वारा हाट बाजार योजना के तहत चलित हास्पिटल चलाया जा रहा है, जो कि गांव के लोगों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। किन्तु कथित झोला छाप डॉक्टर अपने मातहत कर्मचारी को हाट बाजार में संचालित वाहन के पास भेजकर मरीजों को गुमराह किया जाता है, यहां पर ठीक से ईलाज नहीं होता है हमारे क्लिनिक में चलो आप लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जावेगा। इस प्रकार गुमराह कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button