फिर मुस्लिम महिला बनी हिन्दू ,हिन्दू धर्म मे भाई-बहन की शादी नही होती: मुस्लिम युवती

हिंदू धर्म में नही होती भाई—बहन की शादी सनातन धर्म अपनाते ही मुस्लिम युवती ने कहा
रायपुर ।मुस्लिम सुल्ताना बेगम ने सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की। उसने कहा कि सनातन में यहा अपने भाई- बहन की शादी नहीं होती है। तलाक देकर बीवी को छोड़ा नहीं जाता है। शनिवार को भी ओडिशा के 3 लोगों ने भी धर्म वापसी कर सनातन धर्म को अपनाने की घोषणा की । इन दिनों छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा जोरों पर है। रायपुर के गुढ़ीयारी में श्रीराम कथा कह रहे बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म बनने की घोषणा की। महाराज को राखी बांधकर आज से भाई बनाने की बात कही। महाराज के दरबार में सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की। इस दौरान ईसाई धर्म के तीन लोगों ने भी धर्म वापसी करते हुए सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की।धीरेंद्र शास्त्री बोले- पिछले जन्म में नाम सुल्ताना था मंच से महाराज ने मुस्लिम महिला से कहा कि उसका पूर्व जन्म में सुल्ताना नाम था। आज के बाद वो सुरभी के नाम से जानी जाएगी। इस मौके पर मुस्लिम युवती ने कहा कि सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ हैं।