अन्य ख़बरेंदुर्ग जिला

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा महात्मा गांधी स्कूल दुर्ग में चरण पादुका वितरण!

तहलका न्यूज दुर्ग// श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा दुर्ग के महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को चरण पादुका एवं मोजा संस्था की तरफ से उपलब्ध कराया गया।

संस्था की संस्थापिका एवम अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी दी की संस्था विगत चार साल से किसी भी एक सरकारी स्कूल में बच्चों को चरण पादुका –मोजा एवम स्कूल बैग का वितरण करते आ रही है।

नीतू श्रीवास्तव ने कहा कि यह बच्चे आने वाला कल है। इसलिए इनके नन्हे नन्हे कदमों की हिफाजत करना हम सभी का फर्ज है। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना ही है की देश का भविष्य जिन नन्हें-नन्हें बच्चों के हाथों में हैं उनके जीवन में जो कमियां हैं जिन्हें उनके माता-पिता पूरा नहीं कर सकते उनके लिए हम जैसे सामाजिक संस्था के लोगों को आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में जीत हेमचंद यादव युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष दुर्ग, गौरीशंकर श्रीवास बीजेपी प्रवक्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, सीमा शर्मा उदघोषिका आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रधानमंत्री जन जागरूकता अभियान की महिला अध्यक्ष रायपुर ,डॉ. अर्चना झा प्राचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, मानसी गुलाटी संचालिका गुलाटी नर्सिंग होम दुर्ग, अमीना हिरानी वाइस प्रेसिडेंट सिल्वर जुबली कोऑपरेटिव सोसायटी दुर्ग, शायना परवीन प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महात्मा गांधी स्कूल दुर्ग
शामिल हुए।

कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों का भी योगदान रहा। जिसमे विशेष योगदान आरिफ खान जी का रहा।

मंच संचालन शमशुद्दीन थरानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के सदस्य रीना दास,अमित कक्कड़, नीलू श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, प्रतिमा सिंह, अलका अम्बस्थ, नूतन यादव ,शंकर सक्सेना,उमेश कुमार तिवारी, आनंद मारकंडे ,पूजा चक्रवर्ती शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button