बागेश्वरधाम पीठाधीश के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं झूठा आरोप के विरोध में हिन्दू युवा मंच ने भक्ति मार्च निकाली
बागेश्वरधाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर सनातन विरोधियों द्वारा अपत्तिजनक टिप्पणी एवं झूठा आरोप लगाने के विरुद्ध हिंदू युवा मंच ने सिद्धि विनायक मंदिर दुर्ग से प्रारंभ करते हुए दुर्ग कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन एवं भक्ति मार्च निकाला हिंदू युवा मंच के रोशन सिंह राजपूत ने बताया की उक्त प्रदर्शन में साधु संतो का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, जय श्रीराम का नारा लगाते हुए श्रीराम का भजन कीर्तन करते हुए भक्ति मार्च निकाला गया दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट को हिंदू युवा मंच ने हिंदू साधु संतो का असामाजिक तत्वों द्वारा हो रहे आपत्तिजनक टिप्पणी एवं अपमान पर प्रशासन द्वारा कानूनी रोक लगाने एवं भविष्य में दुबारा साधु संतो का अपमान नही होने के लिए ज्ञापन सौंपा जिसमे जिला कलेक्ट्रेट द्वारा ज्ञापन स्वीकार करते हुए हिन्दू युवा मंच को आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी उक्त प्रदर्शन संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के नेतृत्व में हुआ जिसमे प्रदेश अध्यक्ष कुमार नायर एवं संगठन महामंत्री राजेश शर्मा जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह, राजा देवांगन, अरुण अग्रवाल, दीपक सिंह, मंगल राजपूत, बंटू सोनी, शिवम सिंह, वीरेंद्र सिंह, आलोक खापड़े, जय देवांगन, शिवम मिश्रा, अर्पित बरनवाल, अंकित दुबे, जय सिंह, रोशन राजपूत, निरंजन राजपूत, दीपक चंद्राकर, गोपाल यादव, रवि देशमुख, संजय सेंगर, कमल रणदीवें, संतोष मिश्रा, प्रिंस तिवारी,सुशील असाटी, अमिताब वर्मा, राज गुप्ता, राज देवकर, हरि जगबेड़ा, रवि साहू,दीपक पांचाल,आदित्य देशमुख,सुमित निर्मलकर के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।