कबीरधाम जिलाकवर्धा की खास ख़बरें

कबीरधाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, उपमुख्यमंत्री हुए शामिल

“हरित योग” के साथ स्वस्थ जीवन का संदेश लेकर उतरे योग साधक

कवर्धा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कबीरधाम जिले के पीजी कॉलेज डोम कवर्धा में ‘‘योग संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भाग लिया और योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जिले के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा का अमूल्य उपहार है, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान मिली है, और आज भारत के साथ पूरी दुनिया संगठित होकर योग कर रही है।”

उन्होंने ‘‘हरित योग’’ की थीम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और लोगों से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button