अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मदुर्ग जिला

होमग्राउंड कॉर्पोरेशन कंपनी ने काली मोतियों की माला के नाम पर करोड़ों की ठगी कर मालिक हुआ फरार, वीडियो हुआ वायरल !

तहलका न्यूज // दुर्ग इंदिरा मार्केट में काली मोतियों के नाम पर नेटवर्क मार्केटिंग 2 महीने पहले खुला था ऑफिस, करोड़ों की ठगी कर ऑफिस कम्पनी ऑनर हुआ फरार, और जनता हुए परेशान,,,
दुर्ग में 9 हज़ार से भी ज़्यादा गृहड़ियों के साथ की गई 2 कारोड़ 25 लाख से भी अधिक की ठगी,,
होमग्राउंड कॉर्पोरेशन कंपनी ने काली मोतियों की माला के नाम पर पहले ढाई – ढाई हज़ार रूपए जमा करवाए,
फिर बदले में 3,500/– रुपए देने का वादा किया!
आज सुबह जब मोती की माला लेकर महिलाएं ऑफिस पहुंची तो ताला लगा मिला ऑफिस पर!
सैकड़ों महिलाओं ने किया कोतवाली थाना दुर्ग का घेराव,,
30 होम ग्राउंड कार्पोरेशन के स्टॉफ ने भी वेतन नहीं मिलने की कही बात,
इंद्रा मार्केट दुर्ग में कम्पनी दफ्तर के बाहर हज़ारों महिलाओं लगी भीड़,,
मौके पर पहुंची कोतवाली दुर्ग थाना पुलिस,,
कम्पनी के दफ्तर में लोगों ने किया तोड़फोड़ और उठा कर ले गए सारा सामान!

Related Articles

Back to top button