छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

पटरीपार के नागरिको को मिली 71 लाख की सौगात, विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल मंगलवार को करेंगे सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन:

शहर निगम क्षेत्र में सड़क,नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं में इजाफा होगा:

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार दिनाँक 09 मई को पटरीपार जवाहर नगर गेट हनुमान मंदिर के करीब विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल करेगे सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन। इसके लिए वार्ड नागरिको के अलावा लोगो के लिए सुगम आवागमन में मदद मिलेगी। साथ ही सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।विधायक अरुण वोरा शहर क्षेत्र में लगातार 7 से 8 घंटे दौरा कर रहे है लोगो से उनकी समस्या से रूबरू भी हो रहे है। बता दे कि कल दिनाँक 09 मई दिन मंगलवार को भूमिपूजन के दौरान सीधे नागरिकों से रूबरू होंगे। उन्होंने नागरिकों से मुलाकात के दौरान आवश्यकताओं और समस्याओं पर चर्चा करेगे।पटरीपार के नागरिको को एक और सौगात विधायक व महापौर 71 लाख सड़क डामरीकरण कार्य का करेंगे भूमिपूजन। विधायक अरुण वोरा ने कहा जबसे कॉंग्रेस की सरकार आने से लगातार विकास कार्यो में बढ़ोतरी हुई है। और ये विकास कार्यो की गति निरन्तर शहर के लिए चलता रहेगा।उन्होंने ये भी कहा कि पटरी पार के क्षेत्र मे जहाँ ज्यादा गड्ढे हैं जिससे आवागमन में आम जनता को एवं गाड़ियों को आने-जाने बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आम जनता की परेशानियों को देखते हुए सड़क को दुरुस्त करते हुए डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।यहाँ किया जाएगा कल भूमिपूजन।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगो को राहत मिलेगी।वही इससे उन्हें आने जाने में सुविधा होगी और समय की बजत होगी।लोगो को बरसात में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।यहाँ होगा विकास कार्य चंद्रशेखर साहू से टीकम के घर तक दिनेश देवांगन के घर के पास तालाब पार,शीतला मंदिर से ककालीन मंदिर तक,पोलसाय पारा चौक से काशीराम चौक,आर्या यूटी पार्लर से गिरधारी नगर पुलिया एवं नारायण सायकल स्टोर से संतोषी मंदिर,काली मंदिर के पास साहू घर, महोबिया हाउस, सरस्वती खुल। पास एवं अन्य गली में शिव केटरर्स के सामने एवं भाटिया नर्सिंग होम से शंकर नाला एक,अग्रवाल इलेक्ट्रिकल से घनश्याम साहू, शंकर नगर जगदीश यादव से 11 सिंग हाउस एवं टॉप टेलर्स से रामकुमार साहू एवं भाटिया नर्सिंग होग के सामने देवेन्द्र यादव से गुप्ता नर्सिंग होम तक एवं ताम्रकार के घर से अरोरा निवास तक मेन रोड से स्कूल तक एवं नाला से स्कूल तक सूर्य नगर सोनकर बाड़ी गली नं. 01. सुजीत गुप्ता हाउस, कर्मचारी नगर सुनील कुमार जैसवाल के घर के पास, रोजा किराना स्टोर से सीधे शिवमंदिर,पूर्णिमा टंडन सूर्य नगर एवं गस्जिद के पास।जवाहर नगर मेन रोड से गजेन्द्र के घर तक वार्ड क्र. 21 शिवाजी पार्क से आदित्य नगर चौक वार्ड के 18 आदित्य नगर चौक से जवाहर नगर वार्ड क्र. 17 कादम्बरी नगर के सड़क न. 02 03 04,वार्ड क्र. 18 चंद्रकांत से दीवान पर वार्ड क्र.18 सोई किराना स्टोर से जवाहर नगर वार्ड क 21 स्ट्रीट नं. 17 व 8 वार्ड क्र. 59 जे0 पी0 स्कूल के पास व शर्मा किराना दुकान के पास व वार्ड क. 20 आदित्य नगर गार्डन से नवीन शासकीय स्कूल तक पंचरत्न से स्ट्रीट नं. हर्ष बाईक पाइंट से जोन ऑफिस, एकता परिसर से होटल फोर सीजन तक रेवा तालाब के पास हॉटल फोर सीजन एवं प्रोफेसर कालोनी के गारा बम्लेश्वरी गार्डन के बाजू, कॉमर्स कोचिंग के पास सत्यम बेकरी, अन्य गली अप्सरा टॉकिज के पारा, मोहन नगर, अग्रसेन चौक के पास एवं अन्य पाटणकर कालोनी, वारीक हाऊस से बयाना बाई, बांस पारा!

Related Articles

Back to top button