अपना जिलाकबीरधाम विशेष

सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ भाजपा का राज्य में बनाएं सरकार: केदार गुप्ता

देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए बूथ को मजबूत बनाएं: भाजपा

जिला कार्य समिति की एक दिवसीय बैठ सम्पन्न

कवर्धा । जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय जिला पदाधिकारी की बैठ की गई , विधिवत पूजा अर्चना कर बैठक प्रारम्भ किया गया, जिला संगठन प्रभारी केदार गुप्ता और अंजू सिंग राजपूत का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।

जिला कार्य समिति की बैठक में विशेष रूप से जिला संगठन प्रभारी केदार गुप्ता और सह संगठन प्रभारी अंजू सिंग राजपूत एवं जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने पार्टी की गतिविधियों पर समीक्षा बैठक की।

केदार गुप्ता जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि हम राजनीतिक दल में कार्य करते हैं। आज पार्टी यहां तक कार्यकर्ताओं के दम और विचारों, नीतियों से पहुंची है। कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा और नीतियों को धरातल तक पहुंचाएं। सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ सबके प्रयास से होना चाहिए। जनसंपर्क, जनसंवाद, जन नियोजन पर कार्य करते हुए लक्ष्य पर ध्यान रखते हुए कार्य करना चाहिए।
भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। कवर्धा जिले के दो विधानसभा में भाजपा के विधायक बनाकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना है,सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।

सह संगठन प्रभारी अंजू सिंग राजपूत ने कहा कि पार्टी का विचारधारा जनता तक पहुंचाएं हम राजनीतिक दल में कार्य करते हैं। आज पार्टी यहां तक कार्यकर्ताओं के दम और विचारों, नीतियों से पहुंची है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं साथ ही नरेंद्र मोदी मन की बात,को ध्यान पूर्वक सुने आम जनता तक पहुचाये , मोर आवास-मोर अधिकार के अंतर्गत कार्यक्रमों का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि झूठ, अन्याय का खुलकर विरोध करें आम जनता के हित में काम करते रहना चाहिए।

जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने जिला में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यो बैठक में प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर पूरे कार्य ईमानदारी से किया जा रहा है, और कांग्रेस सरकार की भूपेश बघेल के चार साल की नाकामी को लेकर आम जनता तक जाना चाहिए ताकि भूपेश बघेल की सरकार में लूट हत्या,के बढते अपराध को जान चुकी हैं। चुनावी वादे को पूरे नही किया है बेरोजगारी भत्ता, पेंशन ,बिजली बिल हॉप ऐसे कई मुददे हैं जो जग जाहिर है।

बैठक में ये वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
राजेन्द्र वैष्णव, अशोक साहू पूर्व विधायक, रामकुमार भट्ट, विशेषर पटेल, गोपाल साहू, क्रान्ति गुप्ता, जसविंदर बग्गा, शिवनाथ वर्मा ,देवकुमारी चंद्रवंशी, संतोष पटेल, अजित चंद्रवंशी, सुरेश दुबे , रोशन दुबे, नीतू शर्मा, अम्बिका चंद्रवंशी, भावना बोहरा, बसंत नामदेव एवं 14 मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button