अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

आधी रात तक चलते है बार, पार्सल के जरिये घर पर ही मिलती है शराब

रायपुर।शहर के कुछ बेखौफ बार मालिक अपनी मनमर्जी पर उतर आए। शहर में कुछ बार देर रात तक चलाए जा रहे हैं। कुछ में बार बंद हो जाने के बाद आधी रात तक पार्सल में शराब मिल रही है। ऐसी कई शिकायतें जब आबकारी विभाग के पास पहुंची तो अफसर नींद से जागे। अब शहर के कुछ बार पर छापा मारकर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आबकारी विभाग के उपायुक्त अनिमेष नेताम के साथ अफसरों की टीम रात के वक्त बार का जायजा लेने निकली। टीम ने कुछ जगहों पर छापे मारे। शहर में वीआईपी रोड, पंडरी और रायपुरा इलाके के बार में अवैध तरीके से शराब परोसते कर्मचारी पकड़े गए। इनमें रॉयल ऑर्चिड पंडरी, मोनू बार पंडरी, शालीमार बार हीरापुर,गगन बार टाटीबंध, मधुबन बार रायपुरा में पार्सल शराब बेचते पकड़ा गया,वी आई पी रोड़ स्थित शीतल इंटरनेशनल होटल बार शामिल है। अब इन बार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button