कवर्धा पुलिस के जानकारी में गोरखधंधा पनप रहे, लोग बर्बाद हो रहे, अपराध बढ़ रहे..जानिए 52 पत्ती का खेल…कब..कैसे…कहाँ…
कवर्धा: दबंगई से ग्राम सूखाताल में चल रहा है जुआ
कवर्धा थाना के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूखाताल में लंबे समय से खुली जमीन, खुले खेत और गन्ना खेतों में ग्राम के ही दो लोग मिलकर और संगठित रूप से बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जा रहा है,जिसकी जानकारी के बावजूद पुलिस टीम इसमें कार्यवाही नहीं कर रही है,मिली जानकारी के अनुसार सुखताल में रोजाना बड़ी तादाद में आसपास क्षेत्र से लेकर दूर दराज से लोग जुआ खेलने के लिए पहुंचते हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि उक्त गांव में कार्यवाही नहीं होती है, स्थानीय किसान गांव में हो रहे जुवा में डबल करने के चक्कर में साल भर की मेहनत गन्ना व धान की बिक्री के रुपए को जुआ में हार रहे हैं। साथ ही इस जुए की लत में युवा भी आ रहे हैं।जिसके कारण ग्रामीणों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, इससे डर है कि गांव में चोरी सहित अन्य अपराध बढ़ रही हैं।दूसरी ओर जुआ खिलाने वाले रोज बैठकी वह हटकी वसूली से हजारों रुपए कमाई कर रहे हैं गांव में कई लोग हैं जो इसका विरोध करते हैं लेकिन दो लोगों की दबंगई के कारण शिकायत नहीं करते ।
हटकी और कमीशन का खेल—
जुआ के खेल में खेलने वाला हारे या जीते इसे कोई आयोजक को फर्क नहीं पड़ता बल्कि उसे बैठकी और चकरी कमीशन व उधार पैसों के एवज में 20% की दर से हटकी वसूली कर रोजाना हजारों रुपए तक की कमाई करते हैं।
गिरोह काम कर रहे—
समय के साथ जिले में ताश पत्ती जुआ का खेल भी प्लानिग कर किया जा रहा है, अब गिरोह के रूप में काम करते हैं जिसे बाहर से जुआरियों को लाने वाला स्थानी स्तर पर व्यवस्था करने वाला उधार हट की के रूपों पैसे भी देते हैं थाना में भीअपने मुखबिर मैसेंजर करने वाले लोगों का पूरा गिरोह सक्रिय है कार्यवाही नहीं होने का मुख्य कारण यहां भी है ।