गुड़ उद्योग मालिको का मनमानी, काटामारी का खेल खुलेआम
कवर्धा । कबीरधाम जिले में गुड़ फैक्टरी के नाम पर संचालित तो है, लेकिन गुड़ नही सिरा बना कर दूसरे राज्य भेजा जा रहा है । गुलाबचंद लूनिया पिता स्व. नेमीचंद लूनिया जाति जैन काश्तकार ग्राम परसहा तह० बोडला जिला कबीरधाम ने गुड़ फैक्टरी के मालिक के ऊपर आरोप लगाया है कि घर्मकांटा तौल मशीन में हेराफेरी किया जा रहा है.
भूमिका गुड उद्योग खरहट्टा तह० बोडला के गुड उद्योग में गन्ना का वजन में काटामारी का खेल चल रहा है।
उन्होंने ने बताया कि 11 जनवरी 2023 को शाम को लगभग 5.30 बजे अपने नीजी ट्रैक्टर जिसका रजि.नं. CG087735 में अपने ड्रायवर रोहित मरकाम के साथ अपने खेत का गन्ना को ट्रैक्टर में भरकर गन्ना का बिकय करने उनके गुड उद्योग गया था मेरे ट्रैक्टर का वजन उनके द्वारा 11285 किलो तौला गया, जब मैं उसी वाहन को 1 घंटा पहले तौल बजरंग धर्मकांटा खड़ौदाकला मे तौल कराया तब मेरे गन्ना से भरा गाडी का वजन 11945 किलो बताया इस प्रकार भूमिका गुड उद्योग के द्वारा मुझ कृषक को 660 किलो का हेराफेरी किया गया है जिसके कारण प्रत्येक कृषक को नुकसानी का सामना करना पड रहा है क्योंकि आसपास के कृषक बिना दूसरे से तौल कराये अपना गन्ना का उसके गुड उद्योग में बेच रहे है, उन लोगों को आभाष नहीं होता कि जहाँ पर हम अपना गन्ना बिकी कर रहे है उस गुड उद्योग के स्वामी के द्वारा गरीब कृषकों से छल करते हुये प्रत्येक तौल में खुले आम कांटामारी कर रहे । ऐसे धोखाधड़ी करने वाले गुड उद्योग के स्वामी के विरूद्ध कठोर दंडात्मक एवं उनका गुड़ उद्योग का लायसेंस निरस्त किये जाने की मांग की है।