प्रदेशराज्य-शहर

Mp में ठंड से तीन की मौत:डॉक्टर ने खून का थक्का जमना बताई जान जाने की वजह, प्रशासन के अधिकार पर उठे सवाल – उज्जैन में ठंड से तीन की मौत, डॉक्टर ने ब्लड क्लॉटिंग को बताया मौत की वजह

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में ठंड से तीन भिक्षुओं की मौत होने का मामला सामने आया है। कई मोंक और बेसहारा लोग सोते ही रहते हैं। बीती रात इन डेड से तीन लोगों की मौत हो गई। डॉक्टर ने तीनों की मौत ठंड के कारण खून का थक्का जमने से आया हार्ट अटैक के कारण होना बताया। वहीं, घटना के सामने आने के बाद प्रशासन के तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार महाकाल थाना क्षेत्र में बुधवार अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की लाश मिलने से पुलिस-प्रशासन में आ गए। तीनों के शव जिला अस्पताल में संभावनाओं के लिए भिजवाए गए। यहां पर खून का थक्का जमने से हार्टअटैक से मौत होने की बात सामने आई। इन मौतों के बाद बड़ा सवाल यह भी है कि कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे ठिठुर रहे हैं, जिनके लिए ठंड से बचने की जगह कम है। बुधवार को उज्जैन का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा।

महाकाल थाना क्षेत्र में लाश मिली थी

पुलिस से जानकारी के अनुसार नृसिंह घाट क्षेत्र, गणगौर दरवाजा व भारत माता अजर के साथ तीन वृद्ध भिक्षुकों के शव मिले। एक साथ तीन मौत की सूचना ही महाकाल थाना पुलिस भी चौक गई। पुलिस ने लोगों की सूचनाओं पर खतरे पर पहुंचकर जांच की व शवों को शेड्यूल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मृत भिक्षुओं की उम्र 70 से 75 साल के करीब थी। इनमें से एक की पहचान नागू राव पिता बाबूजी के रूप में हुई है। महाकाल थाना के एसआई जाटव ने तीन शवों के रूपरेखा तैयार की। महाकाल थाना एसआई बीएस मंडलोई ने बताया कि तिकड़ी भिक्षुओं के शव अलग-अलग मिले। उनकी ऊपर सिर्फ शीट थी, कुछ खास ओढ़ने को नहीं था, कड़ाके की ठंड है। भिक्षुकों की मौत को हार्ट अटैक आया और वे बीमार थे।

खून का थक्का जमने व हार्ट अटैक से हुई मौत

महाकाल थाना क्षेत्र में एक साथ जब तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन भिक्षुओं की मौत की खबर शुरू हुई तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बीच यह अफवाह फैली कि जहरीली शराब झिंझर से हुई है। हालांकि महाकाल थाना पुलिस व रहने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इनकार कर दिया। हार्टअटैक ही कारण बताई गई। पीएम करने वाले जिला अस्पताल के डॉ. अजय दंडोतिया की मौत का कारण खून का थक्का जमने की वजह से हार्टअटैक आना बताया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती भिक्षुओं ने भी दम तोड़ा

तीन लाशें तो महाकाल क्षेत्र से मिलीं। इसी बीच जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान उसी क्षेत्र के एक भिक्षु की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह तीन दिन से भर्ती था। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि दिसंबर की पहचान शेरसिंह 35 साल निवासी झाबुआ के रूप में हुई। वह बीमार था और इलाज के कारण मृत्यु होने का अनुमान लगाया गया था।



[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button