कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा उपचुनाव का नतीजा,कौन जीता-कौन हारा… देखिए…

कवर्धा –  नगर पालिका कवर्धा का उपचुनाव का गहमागहमी चल रहा था जिसका नतीजा आज 9 बजे सुबह वोटों की गिनती शुरू किया गया जिसमें नतीजा निकला उपनिर्वाचन वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस के श्रद्धा नामदेव ने जीत दर्ज कर अपना सीट बरकरार रखा है।

कांग्रेस से श्रीमती श्रद्धा नामदेव – 649, वोट मिले और भाजपा से श्रीमती शैला ठाकुर को -369, वोट मिले,और उगता सूरज से श्रीमती ममता पाली को-03 वोट मिले,दो पत्ती से श्रीमती सरिता ठाकुर-47वोट मिले,

उपचुनाव का परिणाम यह है कि कांग्रेस 280 वोट से विजयी हुए।

Related Articles

Back to top button