छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़: 50 करोड़ से अधिक का भ्रस्टाचार,उद्यानिकी विभाग में व्यापारी अधिकारियों ने मिलकर किया,जानिए पूरा मामला…
उद्यानिकी विभाग में व्यापारी अधिकारियों न मिलकर किया करोड़ों का भ्रष्टाचार अवैध लेनदेन एवं कर की चोरी
2 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश में 100 करोड़ से अधिक का घोटाला करने वाले लोगो ने छत्तीसगढ़ में किया करोड़ों का धोटाला
उद्यानिकी विभाग में पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकीकृत बाग़वानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में नेट हाउस निर्माण में विगत 3 वर्षों में 50 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार कर दिया गया
भारत शासन की नेट हाउस योजना में 28 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से नेट हाउस बनना था जिसमे 14 लाख का अनुदान है
किसानो को घटिया सामग्री के नेट हाउस दिये गये एवं भारत शासन की गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया जिसके कारण 90 % नेट हाउस उपयोग के लायक़ नहीं है अनुमान है के 28 लाख की योजना में 50% राशि कृषकों से लेनी थी जो नहीं ली गई एवं अमानक नेट हाउस दे कर 14 लाख का अनुदान निकलवाया गया एवं जीएसटी जो नेट हाउस में 18 % है उसे भी ग़लत बिल बनाकर 5 % दर्शाया गया
किसानो के नाम से पूरे प्रदेश में
8 से 14 लाख रुपये नगद लेना दर्शाया गया है किंतु किसान द्वारा नगद नहीं दिया गया बताया गया जो दर्शाता है के 30 से 40 करोड़ काली कमाई को किसानो के नाम पर सफ़ेद किया गया
लगाये गये नेट हाउस के क्षेत्रफल में भी अनियमितता है बिल 4000 वर्ग मीटर का दिया गया किंतु 4000 वर्ग मीटर में नहीं लगाया गया
असिंचित भूमि पर भी नेट हाउस लगा दिया गया जो दर्शाता है की किस कदर धांधली की गई है
संचानालय में शिकायत करने पर नहीं की जाती कोई कार्यवाही
इस मामलो सेंट्रल एजेंसी खुद संज्ञान लिया अवैध नगद देने लेने सेंट्रल एजेंसी इस पर कब तक और किन किन जिम्मेदार पर कार्यवाही करती है
नेट हाउस लगाने के बाद 10 हज़ार रुपये के टमाटर पोधे देकर जारी किया 2 लाख का अनुदान
किसानो से पहले ही चेक ले लिया जाता था फिर उनके खाते में दिया जाता था अनुदान
किसान द्वारा गुणवत्ता की शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा धमकाया जाता के आगे से योजना का लाभ नहीं देंगे