अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर पर लाखों की चोरी: नगदी सहित कीमती समान ले गए चोर!

तहलका न्यूज // दुर्ग थाना मोहन नगर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 बुद्ध कुटी रोड शंकर नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर चोरी हो गई, इंजीनियर अपने परिवार के साथ 29 दिसंबर को इंदौर गया हुआ था, और 4 जनवरी को वापस लौटा इसी बीच चोरों ने घर में धावा बोला और अलमारी से नगदी सोने के जेवर सहित लैपटॉप, आईपैड व हार्ड डिस्क तक चुरा लिया इस मामले में इंजीनियर ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है, मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के उदय शंकर नगर गली नंबर 4 वार्ड नंबर 11 बुधकुटी रोड में रहता है, वह पुणे स्थित हिताची कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य पर कार्यरत है 29 दिसंबर 2022 को घर में ताला बंद कर इंदौर गए और उसके बाद 4 जनवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे वापस आए यहां पहुंच कर देखा तो ताला टूटा हुआ था, घर अंदर बेडरूम देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था

जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे पुराने इस्तेमाल सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी कान की बाली, एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, एप्पल कंपनी का आईपैड, सिगेट कंपनी के दो हार्ड डिस्क ,एक तोशीबा कंपनी का हार्ड डिस्क ,1 ट्रांसेंड कंपनी का हार्ड डिस्क, 2 एप्पल के हेडफोन ,जेबरा कंपनी व बोट कंपनी का एक-एक हेडफोन फाइल में रखे कार क्रमांक KA 03 NB 7761 कर्नाटका का आरटीओ एनओसी ,आरसी बुक ,व एमसीए ,बीकॉम ,कक्षा आठवीं ,10वीं, 12वीं का अंकसूची निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की मूल कॉपी के साथ नकदी रकम ₹20,000 गायब मिले प्रार्थी ने सभी गजेस्ट ब्रांडेड कंपनी के हैं और काफी मांगे हैं, जिनकी बाजार में लाखों की कीमत है, प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बहरहाल दुर्ग मोहन नगर पेट्रोलिंग टीम सिर्फ खाना पूर्ति पेट्रोलिग करते नज़र आती है ।

Related Articles

Back to top button