राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खुला खेल: अनिल सिंह
कवर्धा ।
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खुला खेल हम लगातार बोल रहे हैं कि पूरे प्रदेश में धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा है.ये राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा है. सरकार तब भी सोयी थी और आज भी सरकार सोयी हुई है. सरकार धर्मांतरण रोकने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आज सरकार के संरक्षण के कारण धर्मांतरण के कार्य में लिप्त लोग हथियार के दम पर आदिवासी समाज के लोगों को धर्मांतरण के लिए मजबूर कर रहे हैं. आदिवासी समाज के लोगों के साथ लगातार अन्याय और अत्याचार इस सरकार के संरक्षण में हो रहा है.
छत्तीसगढ़ राज्य में खूनी संघर्ष का खेल लगातार बढ़ते ही जा रहा है, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है तब से हिन्दू विरोधी काम कर रही है, धर्मांतरण के मामले छत्तीसगढ़ में पिछले 4 साल में अचानक बढ़ गए हैं, मिशनरी संस्थाएं बेखौफ होके धर्मांतरण कराने में लगे हुए हैं,आखिर इसकी वजह क्या है..? और क्यों धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस अपना मुँह तक नहीं खोलती, काँग्रेसी एकदम चुप्पी साध हुए हैं क्यो।
श्री सिंह ने बताया कि इसका जवाब है विदेशों से मिलती फंडिंग, जी हां ये पूरा खेल पैसों का ही है, कि विदेशों में बैठे मिशनरी किस तरह भारत में धर्मांतरण की साज़िश रच रहे हैं
एक दिन में चौदह हजार हिन्दुओ के धर्मान्तरण की साजिश कर रहे है, धर्मांतरण रूपी दीमक से भारतीय संस्कृति को तहस-नहस करने की साजिश रची गई है, जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है ऐसा प्रतीक होता है.जनता जनार्दन की अदालत में हमने मामला रख दिया, जनता जल्द ही जवाब देगी अब आम जनता से ही अपील है-
धर्मान्तरण की इस साजिश को समझे, और अपने परिवार, मुहल्ले और गांव शहर को बचाएं.