20 पेटी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव | जिले में शराब कि तस्करी बढती ही जा रही है| मोहारा पुलिस की टीम ने शराब तस्करी में लगी लग्जरी कार को पकड़ा है। गाड़ी में सवार 3 आरोपियों को भी गिफ्तार किया गया है। कार से 20 पेटी एमपी निर्मित शराब जब्त की गई है। मोहारा पुलिस ने बताया कि उन्हें रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शराब तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने पलांदुर मार्ग में चेकिंग अभियान शुरू किया। तभी डोंगरगढ़ की दिशा से कार क्रमांक सीजी 07 एवाय 8621 आती दिखी, जिसे टीम ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देख आरोपी कार भगाने लगे, इसी दौरान कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। पुलिस ने कार की घेराबंदी की। जहां से कार चालक आरोपी द्वारिका उर्फ राजू वर्मा सहित कार में सवार धनंजय वर्मा और नीलेंद्र वर्मा को हिरासत में लिया।तथा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया |