छत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मरायपुर जिला
दो युवक ने बीच सड़क पर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,जानिए क्या है वजह ,देखिये वीडियो

रायपुर | अंबेडकर चौक के पास चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को अंबेडकर चौक पर भी चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है. जिसमें गाड़ी चलाने के मामूली विवाद पर आरोपी ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मामले में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और गुढ़ियारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी की, फिर रवि राव और खिलेश्वर उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने गाड़ी चलाने के मामूली बात पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.