छत्तीसगढ़:एक ही रात में ज्वेलरी शॉप और मोबाइल की दुकान पर चोरों ने मारा झटका, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई सनसनी – कोरबा में चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना छत्तीसगढ़ में तीन लाख का सामान चोरी
[ad_1]
इसी दुकान को चोरों ने लक्षित किया
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुन
विस्तार
साल के आखिरी दिन चोरों ने रामपुर पुलिस को दी बड़ी चुनौती। बीती रात चोरों ने कोसाबाड़ी क्षेत्र में स्थित पकड़ू मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर और एसेसरी और अधिकारा ज्वेलर्स में डवा लेते हुए चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये के मोबाइल चोरी करने के लिए, जबकि ज्वेलरी शॉप में चोर चोरी करने तक नहीं पहुंचे। रामपुर चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित इन दुकानों से कहीं भी न कहीं भी पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े करते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक कोसाबाड़ी चौक और निहारिका चौक पर पुलिस के जवान रुकते रहते हैं, इसके बावजूद चोरी होना समझ से परे है। कोसा बाड़ी चौक पर संचालित राधिका ज्वेलर्स में चोरी के प्रयास में यहां लगे कैमरे में एक अज्ञात युवक का हरकत रिकॉर्ड हुआ है। जो मुख्य द्वार पर लगे ताला को तोड़ने के बाद देखने का प्रयास करते हुए दिखता है। दुकान के कामकाज शेखर सोनी ने बताया कि उनकी शॉप में चोरी का प्रयास हुआ है।
चोरों के हौसले बहुत बड़े हो गए हैं कि मुख्य मार्ग से शुरू हुई दुकान पर निशाने पर हैं। पुलिस की निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए। रात करीब साढ़े बजे चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक से सीसीटीवी में एक अज्ञात युवक का चेहरा रिकॉर्ड हो गया। सुबह दुकान पर ताला देखकर फुटेज खंगाले गए, जिस पर मामले की जानकारी हुई।
[ad_2]
Source link