कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
“74 वे गणतंत्र दिवस” कबीरधाम जिले के चारो ब्लॉक में धूमधाम से मनाया गया,

कवर्धा । राष्ट्रीय सम्मान के साथ पूरे प्रदेश में 74 वे गणतंत्र दिवस मनाया गया। कवर्धा जिले के चारो ब्लॉक में धूमधाम से संविधान दिवस मनाया गया ,हर्ष उल्लास के से खास कर बच्चों में खुशी जाहिर की। बच्चों के द्वारा मनमोहन संस्कृति कार्यक्रम भी किया । जिला प्रेम क्लब, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, शासकीय कार्यालयों में भाजपा कार्यालय में और अन्य स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
सभी स्थानों में मिठाई बांटी गई।





